PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 देशों के दौरे पर हैं. इस बीच घाना पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. तो साथ ही उन्हें घाने का सर्वोच्च सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' (The Officer of the Order of the Star of Ghana) से सम्मानित किया गया है.
#PMModiGhanaVisit #ModiInAccra #IndiaGhanatradedeal #PMModi #NarendraModi #indiaghanarelation
~PR.270~ED.106~GR.122~HT.318~